Latest News

Thursday, November 24, 2022

बरेका में सतत विकास पर जागरूकता हेतु संगोष्ठी

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारख़ाना में आज दिनांक 24 नवंबर को महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा-निर्देशानुसार प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रेक्षागृह में मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल के नेतृत्व में संरक्षा विभाग द्वारा सतत विकास (Sustainable Development) विषय पर जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री पी. के. साहा ने अपने उद्बोधन के साथ किया.


गुजरात में कांग्रेस हुई कमजोर तो तीसरी शक्ति बन रही पार्टियां, AAP-AIMIM और TMC का बढ़ा जनाधार

सर्वप्रथम मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी.पटेल द्वारा मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी.के.साहा एवं संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो० एम्.सी. करमाकर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया. समारोह में मुख्य वक्ता प्रो० एम्.सी. करमाकर, आई.आई.टी., बी.एच.यू. ने सतत विकास (Sustainable Development) के परिप्रेक्ष में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया और सतत विकास की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. 

जनपद में शुक्रवार को गांव-गांव लगेगी ‘पोषण पाठशाला’

इसी क्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव ने संगोष्ठी में सतत विकास विषय पर प्रकाश डालते हुये अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी. के. सिंह, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी पी. के. चौधरी के साथ ही काफी संख्या में विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण एवं बरेका कर्मी उपस्थित रहें.

हर माह की 15 तारीख को स्वास्थ्य इकाइयों पर मनेगा ‘निक्षय दिवस’

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment