Latest News

Monday, September 26, 2022

1725 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रदान किए गए विभिन्न उपकरण

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवारा के अंतर्गत आठवें दिन शनिवार को दिव्यांग लाभार्थियों को सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर व जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।


ब रे का कर्मियों ने मनाया रेलवेे प्रोडक्शन यूनिट बाचावो दिवस

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल और आयुष, खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु थे।

आज यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 25 सितंबर के बड़े समाचार

उक्त शिविर के आयोजन में 1725 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी बैसाखी, बैटरी ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन (श्रवण यंत्र) इत्यादि उनकी जरूरत के अनुसार विभिन्न उपकरण वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित और संकल्पित है। सेवा एवं जरूरतमंदों का कल्याण सरकार की पहली प्राथमिकता है। सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों से हम प्रधानमंत्री मोदी जी को शुभकामनाएं देने का कार्य कर रहे हैं।

दूसरे आरोपी को भी मिली अग्रिम जमानत

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि रविवार 25 सितंबर को महानगर के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती जन्म जयंती मनाते हुए कार्यकर्ता मन की बात को सुनेंगे। कार्यक्रम के संयोजक महानगर उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक जाटव तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, एडवोकेट अशोक जाटव, अभिषेक मिश्र, रत्ना मौर्या, रौनी वर्मा महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना – सीएमओ

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment