Latest News

Saturday, July 16, 2022

श्रावण मास में कांवरियों के संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिसअधीक्षक ने किया चक्रमण

मीरजापुर: श्रावण मास में विन्ध्यक्षेत्र में होने वाले श्रद्धालुओं, ख़ासकर कावरियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिसअधीक्षक संतोष मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, थानाप्रभारी विनीत राय, मन्दिरसुरक्षा प्रभारी चंद्रप्रकाश पाण्डेय, यातायात प्रभारी व पर्याप्त संख्या में पुलिसबल के साथ विन्ध्यधाम का चक्रमण किया। चक्रमण की शुरुआत बंगाली चौराहा से प्रारम्भ करते हुए बावली चौराहा, स्टेटबैंक चौराहा, पुरानी वीआईपी, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, पक्काघाट, दीवानघाट होते हुए कोतवाली पर विराम दिया।


रासपा संस्थापक शशि प्रताप सिंह ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को दिया छुछुन्दर की उपाधि

इस दौरान सेंट्रल बैंक के समीप स्थित मधुशाला व भांग की दुकानों पर भी पहुँचे। वहां पर नशेड़ियों को चेतावनी दी कि खुले स्थान पर नशे का सेवन न करें। मन्दिर के समीप खड़ी मोटरसाइकिलों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि वाहनों का आवागमन कम से कम 50 मीटर दूर से ही रोकने का प्रबंध करें।

गंगाघाटों पर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्नानार्थियों के सुरक्षा सम्बन्ध में अपने मातहतों से तमाम जानकारियां प्राप्त की। भ्रमण के दौरान बीच बीच मे श्रद्धालुओं को टोककर उनसे बात भी की। जौनपुर से आये कांवरियों के एक जत्थे से उनका हालचाल पूछा और हर हर महादेव का उद्धोष कर उनकी यात्रा को शुभकामना दी।

18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगी प्रीकॉशनरी डोज

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रावण मास को त्योहार के रूप में हर्षोल्लाश के साथ सकुशल सम्पन्न कराएंगे। पूरे महीने यातायात व गंगाघाटों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ रखी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर नशेड़ियों, उचक्कों, पाकेटमारों व लड़कियों महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनचलों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। इसके लिए सादे कपड़े में पुरुष व महिला कांस्टेबलों की तैनाती की जाएगी। गंगाघाटों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की जाएगी।

हाइकोर्ट ने प्रभारी प्रधानाचार्य के ट्रांसफर के मामले में उपनिदेशक, समाज कल्याण, प्रयागराज को निर्णय लेने का दिया आदेश 

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment