बुंदेली धरा को नमन, देश भक्ति व जन सेवा के साथ कार्य करने वाली पन्ना जिले की अमानगंज तहसील की तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी के राजस्व विभाग में सामाजिक कार्यों से प्रशासन गौरवान्वित हुआ है।
उन्होंने अपना जन्मदिन जनसेवा दिवस के रूप में मनाया। अमानगंज तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने मंदिरों की पूजा व आराधना की और ईश्वर का आशीर्वाद भी लिया।
किसानों और गरीबों के मध्य पहुंचकर जन समस्याएं सुनी, उनके द्वारा जन भावना और ईश्वर आराधना का संकल्प भी लिया गया। क्षेत्र में पहुंचकर उन्होंने वृक्षारोपण कर पेड़ पौधे लगाकर लोगों में एकता का संदेश दिया है।
अमानगंज तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी अपने सेवा दिवस से जहां जहां उनकी पदस्थापना रही उत्कृष्ट कार्य कर जनता तक पहुंचाया। उनकी कार्यशैली से कोई भी परेशान नहीं हुआ, उधर समय समय पर उन्हें अतुलनीय कार्यों के लिए शासन तथा प्रशासन भी प्रोत्साहित किया जाता रहा है, शासकीय योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है। राजस्व विभाग के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अमानगंज तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी के कार्यों की सराहना भी प्रशासन द्वारा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment