UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान में अब एक हफ्ते का समय रह गया है. उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नामांकन रद्द करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने करहल के रिटर्निंग ऑफिसर को ज्ञापन भी सौंप दिया है. आपको बता दें कि चतुर्वेदी मुलायम परिवार के आय से अधिक संपत्ति मामले में याचिकाकर्ता हैं. उनका कहना है- अखिलेश यादव ने मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने की जानकारी नामांकन पत्र में छिपाई है.
सुप्रीम कोर्ट में लगा चुके हैं अर्जी
समाजवादी
पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर सुप्रीम
कोर्ट में चल रहे मामले पर याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने कुछ दिन पहले राऊज
एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में अर्जी लगाई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि फर्जी
हलफनामे के मामले में कोई क्लोजर रिपोर्ट सीबीआई ने दाखिल नहीं की है. मुलायम सिंह
यादव ने अपनी ओर से जो जवाब दाखिल किया है, उसे ही वो और उनके बेटे अखिलेश
यादव चुनावी जनसभाओं और मीडिया इंटरव्यू में क्लोजर रिपोर्ट बता रहे हैं.
इस दौरान
विश्वनाथ चतुर्वेदी ने दावा किया कि सीबीआई ने 2009 में एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
दर्ज की थी, जिसमें
मीडिया में चलाई गई रिपोर्ट को निराधार बताया गया. उस वक्त मीडिया में मुलायम सिंह
के हवाले से सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट अदालत में दाखिल होने की बात उड़ाई गई थी.
गौरतलब है
कि आय से अधिक संपति का मामला सीबीआई के उस अभियान से जुड़ा था जिसमें सीबीआई
मुलायम सिंह यादव के आय के घोषित स्रोतों से कई गुना अधिक संपत्ति का खुलासा कर
रही थी. वहीं इस मामले अक्सर अखिलेश यादव कहते रहते हैं कि उनके परिवार के खिलाफ
सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगाकर अपनी जांच बंद कर दी है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment