यूपी के बाराबंकी में आज साबरमती एक्सप्रेस के इंजन का अगला चक्का पटरी के उतरा गया, जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक हादसे के पीछे खराब मौसम की वजह से ट्रैक पर पेड़ गिरना बताया जा रहा है. इसी पेड़ से टकराकर ट्रेन के इंजन का अगला चक्का पटरी से उतार गया. साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद बाद जा रही थी.
बाराबंकी के इस स्टेशन पर हुआ
हादसा
यह हादसा
बाराबंकी के दरियाबाद से पटरंगा स्टेशन के बीच हुआ. वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर
आरपीएफ, जीआरपी और
रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही एआरटी ट्रेन भी मौके पर पहुंची और
ट्रेन के इंजन को ट्रैक से हटाकर दूसरे इंजन को लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया
गया.
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे
चश्मदीदों के मुताबिक अचानक ट्रेन का इंजन पटरी से उतरते ही तेज
आवाज आई. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रेलवे के अधिकारी और
रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment