यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी हिजाब की एंट्री हो गई है. AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि तुम्हारे पास बलूचियों की समस्या है, न जाने क्या-क्या झगड़े हैं. आप यहां अपनी टांग या नाक न अड़ाओ. वरना जख्मी हो जाओगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हिजाब और बुर्का पर तो हमारा राइट नहीं है. हमारा फंडामेंटल राइट संविधान पर है. मैं क्या पहनता हूं और क्या खाता हूं, किसी के बाप को झाकने की उसमें जरूरत नहीं है.
खुद पर हुए हमले का किया जिक्र
मुरादाबाद
में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सदुद्दीन ओवैसी ने खुद पर हमले का जिक्र करते
हुए कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं. मेरे मां-बाप ने पहले ही यह सिखा दिया था.
दुआ करिए कि जब मेरी मौत हो तो कलमा नसीब हो. मैं मरने से नहीं डरता, मैं इस मौत के बाद के हिसाब से
डरता हूं.
पाकिस्तान को दी चेतावनी
हिजाब
विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह (पाकिस्तान) हमारे घर के मामले में दखल न
दे. पाकिस्तान के संविधान के हिसाब से कोई गैर-मुस्लिम प्रधानमंत्री नहीं बन सकता
है. हम पाकिस्तान के लोगों से कहेंगे कि यहां मत देखो. यह हमारे घर का मामला है, यहां मत देखो. अपने आप को देखो.
पाकिस्तान में ही हमले के बाद मलाला को छोड़कर बाहर जाना पड़ा. लड़कियों की शिक्षा
के मामले में पाकिस्तान हमें ज्ञान न दे.
किसी के बाप को झाकने की जरूरत
नहीं
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के
हिजाब विवाद पर कहा कि जो इस वर्ष जनवरी में कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी कॉलेज
में शुरू हुआ था, जब छह
लड़कियों को हेडस्कार्फ पहने पर कैंपस छोड़ने के लिए कहा गया था. मंगलवार को विरोध
प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. यह मामला राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया
है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिजाब और बुर्का पर तो हमारा राइट नहीं है. हमारा
फंडामेंटल राइट संविधान पर है. मैं क्या पहनता हूं और क्या खाता हूं, किसी के बाप को झाकने की उसमें
जरूरत नहीं है. मेरी बेटी, मां, पत्नी और खाला क्या पहनेंगी इसकी
फिक्र मत करो. तुम अपने घर को देखो.
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मांडया PES कॉलेज कर्नाटक की वह बहादुर
हिजाबी लड़की 'बीबी
मुस्कान' जिसने
हिंदुत्व शरपसंदों का डट कर मुकाबला किया. मैंने मुस्कान और उनके वालिद साहब से
बात की और मुस्कान की हिम्मत और जसारत की दाद दी, हौसला अफजाई किया और कहा मुस्कान
की बेबाकी को देख कर हमें भी हौसला मिला.
क्या है हिजाब विवाद?
कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप
लगाया है कि उनको हिजाब पहनने के चलते कैंपस और क्लास
में प्रवेश नहीं करने दिया गया. कॉलेज की छह छात्राओं ने आरोप लगाया गया कि हिजाब
पहनने के चलते उन्हें क्लास में एंट्री देने से मना कर दिया गया. इसके बाद मंगलवार
को इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि तीन दिन तक राज्य में
स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment