रेल से यात्रा करना सुलभ और सुखद होता है, क्योंकि ट्रेन से सफर करने में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि, त्यौहारों, शादियों और छुट्टियों के मौके पर कई बार कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है. वहीं, अगर टिकट मिल भी जाए तो कई बार लोग किसी कारणवश टिकट कैंसिल कर देते हैं. जब आप बिना सही जानकारी के टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज भी देना पड़ता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसको लेकर भारतीय रेलवे के कुछ नियम है? अगर नहीं पता है तो आपको इस बारे में जानना जरूरी है. आज हम आपको भारतीय रेलवे के इन नियमों के बारें में पूरी जानकारी दे रहे हैं...
वेटिंग या आरएसी का कैंसिलेशन चार्ज
भारतीय रेलवे अपने पहले से तय किए गए नियमों में जरूरत के
अनुसार समय-समय पर बदलाव करता रहता है. जैसे अगर आप की वेटिंग या आरएसी की स्लीपर
क्लास की टिकट है, तो आप ट्रेन के स्टेशन से छूटने से 30 मिनट पहले तक इसे कैंसिल करा सकते हैं. इस पर 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है.
जबकि, अगर आपके पास कंफर्म टिकट है, तो आप इसे ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले तक कैंसिल कर सकते हैं. इसके लिए लगने
वाला कैंसिलेशन चार्ज इस प्रकार है-
कंफर्म टिकट पर कैंसिलेशन चार्ज
फर्स्ट क्लास पर - 240 रुपये
एसी सेकंड क्लास पर - 200 रुपये
एसी थ्री टियर पर - 180 रुपये
एसी चेयर कार पर - 180 रुपये
स्लीपर क्लास पर - 120 रुपये
टू सीटर पर - 60 रुपये
ये भी ध्यान रखें
वहीं, तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर आपको कुछ भी
रिफंड नहीं मिलता है. इसके अलावा किसी आपात स्थिति के चलते ट्रेन रद्द होती है, तो टिकट की पूरी राशि इंडियन रेलवे द्वारा रिफंड कर
दी जाती है. इसके लिए जरूरी यह है कि आपको अपनी यात्रा के तीन दिन के भीतर टिकट
कैंसिल करवानी होती है.
वहीं, ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने को लेकर रेलवे के
और भी नियम हैं. यदि आप 12 घंटे से पहले कंफर्म टिकट कैंसिल कराते हैं
तो 25 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज देना होता है. लेकिन, अगर ट्रेन के स्टेशन से छूटने से 12 से 4 घंटे पहले टिकट
कैंसिल कराते हैं, तो यही चार्ज टिकट की कीमत का 50 प्रतिशत काटा जाता है.
.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment