Google WhatsApp यूजर्स की टेंशन बढ़ाने वाला है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp चैट बैकअप कि लिए मिलने वाले फ्री स्टोरेज को गूगल आने वाले दिनों में बंद कर सकता है। WABetaInfo की मानें तो गूगल आजकल WhatsApp चैट्स को स्टोर करने के लिए मिलने वाले फ्री अनलिमिटेड प्लान को बंद करने की प्लानिंग कर रहा है। अनलिमिटेड प्लान को बंद करने के साथ ही Google WhatsApp चैट बैकअप के लिए एक नए लिमिटेड प्लान को भी इंट्रोड्यूस कर सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।
WhatsApp बैकअप अभी भी रह सकता है फ्री
WABetaInfo ने रिपोर्ट में कहा कि Google ड्राइव पर WhatsApp बैकअप फ्री ही रहेगा,
लेकिन इसके लिए अब यूजर्स को लिमिटेड प्लान मिलेगा। इस रिपोर्ट में
नए स्टोरेज प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हो सकता है कि लिमिटेड
प्लान का स्टोरेज खत्म होने के बाद यूजर्स को एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए कुछ पैसे
देने पड़ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी पक्के तौर पर
कुछ कहा नहीं जा सकता।
Google will offer a limited plan for WhatsApp backups!
WhatsApp backups will count against your Google Drive storage quota again, but Google is planning to offer a free limited plan in the future.https://t.co/6MmLXYFGzC
बैकअप को मैनेज करने के लिए
आ सकता है नया फीचर
कुछ दिन पहले आई WABetaInfo की रिपोर्ट
में कहा गया था कि WhatsApp अपने यूजर्स को बैकअप साइज को
मैनेज करने की सुविधा दे सकता है। WABetaInfo ने बैकअप मैनेज करने के लिए वॉट्सऐप में एक नए सेक्शन को भी देखा था,
जिसकी मदद से यूजर जिन मीडिया फाइल्स का बैकअप नहीं लेना चाहते
उन्हें छोड़ भी सकते हैं। ऐसे में अब जब Google WhatsApp चैट
बैकअप के लिमिट को सीमित करने की प्लानिंग कर रहा है, तो ऐसे
में WhatsApp का मैनेज चैट बैकअप फीचर यूजर्स के लिए काफी
काम का साबित हो सकता है।
पिछले साल बंद हुआ था गूगल
फोटोज के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज
Google ने पिछले साल Google फोटोज को
सेव रखने के लिए मिलने वाले अनलिमिटेड स्टोरेज को बंद कर दिया था। ध्यान देने वाली
बात यह है कि Google और WhatsApp के बीच साल 2018 में एक करार हुआ था। इसके मुताबिक Google ड्राइव पर
स्टोर होने वाला WhatsApp बैकअप
ड्राइव की स्टोरेज में से जगह नहीं लेगा। WhatsApp बैकअप फोन
नंबर और उस गूगल अकाउंट से जुड़ा रहता है, जिसपर वह क्रिएट हुआ है। बैकअप के लिए नए प्लान को Google कब तक रिलीज
करेगा इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment