Latest News

Saturday, February 12, 2022

वाराणसी में होटल, रेस्टोरेंट व सिनेमाघर पूरी क्षमता से खुलेंगे

वाराणसी जिले में रविवार से फुल क्षमता से रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेन्ट, फूड ज्वाइंट्स व सिनेमा हॉल संचालित किये जा सकेंगे। बशर्ते प्रवेश द्वार कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर बिना जांच व मास्क के इंट्री नहीं दी जाएगी। सोमवार से नर्सरी व कक्षा-एक से लेकर विश्वविद्यालय तक सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइड लाइन के तहत खोले जाएंगे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शनिवार को इस सम्बंध में नयी गाइडलाइन जारी की है।


जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू सुबह
10 से शाम 6 बजे जारी रहेगा। 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बीच के छात्रों व 9वीं की कक्षा से ऊपर के छात्रों का टीकाकरण विद्यालय कराएंगे। टीकाकरण के अगले दिन बच्चों को अनिवार्यतः अवकाश दिया जाएगा। जिस विद्यालय का जिस दिन टीकाकरण है, उसकी कक्षा भी संचालित नहीं होगी। हर व्यक्ति को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने बताया सामाजिक, धार्मिक आयोजन की अनुमति सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष से ली जाएगी। आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनैतिक आयोजन की अनुमति सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर अथवा आचार संहिता के प्रभारी अपर जिलाधिकारी कार्यालय से ली जाएगी। अनुमति की शर्तों का उल्लंघन मिलने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के तहत कार्रवाई होगी।

बीएचयू कैंपस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, मैनेजमेंट ने पुलिस को दी थी तहरीर

लागू रहेंगे ये प्रतिबंध

- 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित और पूर्व में कोरोना संकमित लोगों का घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी

- स्वीमिंग पुल व वाटर पार्क बंद रहेंगे

- शादी समारोह व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों की उपस्थिति बन्द स्थानों में 100 से अधिक नहीं होगी

- खुले स्थानों पर एक समय में परिसर की क्षमता का 50 प्रतिशत फीसदी ही लोग बुलाये जा सकेंगे

- ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा में 4 सवारियों से ज्यादा सवारी नहीं बिठाया जाएगा।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment