आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले करोड़ों लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी योजना का लाभ लेने वालों में से एक है तो यह आपके काम की खबर है. दरअसल, कोविड महामारी के दौरान आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप काफी चर्चा में था. कोरोना के दौरान इस ऐप की उपयोगिता बढ़ गई थी. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने इसके तहत अन्य सुविधाएं देने का फैसला लिया है. लोग कोविड राहत सुविधाओं के साथ ही अब इस ऐप के तहत नई स्कीम का लाभ ले सकेंगे. आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अब आप अपनी आयुष्मान आईडी कार्ड जनरेट कर सकते हैं.
भारत सरकार
ने ऐप में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोलने की सुविधा बढ़ा दी है. इस नई सुविधा
के जुड़ने का फायदा यह है कि इसमें आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड भी रख सकते हैं.
जिन्हें आप विशेषज्ञों और डॉक्टर्स के साथ शेयर कर सकेंगे.
बीजेपी ने जारी की नई सूची, जहूराबाद सीट पर ओमप्रकाश राजभर के सामने इस प्रत्याशी को उतारा
भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप का
बढ़ाया दायरा
जानकारी के
मुताबिक, देश में
अभी 20 करोड़ से
ज्यादा आरोग्य सेतु ऐप के यूजर्स हैं. ये लोग अपने इस अकाउंट में 14 नंबर्स का यूनीक आयुष्मान भारत
हेल्थ अकाउंट जनरेट कर सकेंगे. बता दें, आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार
की सबसे प्रचलित योजनाओं में से एक है, जिसके तहत मुफ्त इलाज की सुविधा
मिलती है. वहीं, एबीएचए ओपन
होने से एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी. जैसे कि डॉक्टर की स्लिप, लैब रिपोर्ट और इलाज से जुड़े
हॉस्पिटल रिकॉर्ड स्टोर किए जा सकते हैं. साथ ही कोई पुराना मेडिकल रिकॉर्ड भी
लिंक किया जा सकता है. इसके अलावा अब आपको अपने मेडिकल रिकॉर्ड की पुरानी फाइलें
साथ लेकर नहीं जाना पड़ेगा. जिस डॉक्टर के पास आप चेकअप के लिए जाते हैं, बस उसे अपना आयुष्मान भारत हेल्थ
अकाउंट नंबर देना होगा. उस नंबर को अपने सिस्टम में फीड कर डॉक्टर आपकी सभी रिपोर्ट
देख सकेगा.
अब आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना हुआ आसान
दरअसल, अब देश में सभी के लिए आयुष्मान
भारत कार्ड बनवाना आसान हो गया है. इसके लिए बस आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना
होगा. इसकी वजह यह है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की नोडल
एजेंसी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दोनों के इंटीग्रेशन का ऐलान कर दिया
है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की इस कवायद से इस ऐप के करोड़ों यूजर्स अपना
एबीएचए नंबर जनरेट कर पाएंगे.
आधार की तरह ही हेल्थ कार्ड करेगा
काम
गौरतलब है, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, आधार कार्ड की तरह है. जिस तरह
आधार ऑल-इन-वन डॉक्युमेंट के तौर पर काम आता है. ठीक उसी तरह आयुष्मान भारत हेल्थ
कार्ड में भी व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री अवेलेबल रहेगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment