Latest News

Friday, January 21, 2022

UP Chunav 2022: कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह का सपा पर तीखा हमला, बोले- 'CM योगी ब्रांड हैं, अखिलेश यादव कांड हैं'

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावी जंग में जुबानी धार तेज हो चली है. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा (Samajwadi Party) पर तीखा प्रहार किया है. 



कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव के मैनपुर के करहल से चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने गृह जनपद इटावा, अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से लड़ने की हिम्मत ना दिखा पाया वो अपनी हार को समझता है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का सफाया होने वाला है. 


वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री योगी की वेशभूषा पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा, 'योगी जी एक ब्रांड है और अखिलेश जी कांड हैं. पूरा प्रदेश प्रदेश योगी आदित्यनाथ को ब्रांड के रूप में देख रहा है. कैबिनेट मंत्री ने यूपी को नंबर एक राज्य बनाया है. इसलिए हर कोई उस ब्रांड के साथ है जो लोगों को योगी जी के रूप में दिखाई पड़ रहा है.'


मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि अपर्णा जैसी शिक्षित और राष्ट्रवादी महिला BJP में ही रह पाएगी. सपा में ऐसे लोगों का क्या काम? वहां तो दंगाई और गुंडे का ठिकाना है. कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि अपर्णा यादव ने लखनऊ पहुंचकर आज सबसे पहले अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया है. यानी उनके BJP में शामिल होने में नेताजी का भी उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है.


कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 से 2017 तक के कार्यकाल को जनता भूली नहीं है, पूरे प्रदेश को जंगलराज में झोंकने वाले और विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले और भ्रष्टाचार का बोलबाला बनाने वाले को प्रदेश में पैर रखने का स्थान कहीं नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा दंगाई है, वो उतना बड़ा सपाई है. यह ढूंढ-ढूंढ कर दंगाइयों को पार्टी में शामिल करने के साथ उनको टिकट देते हैं. 


इस आर्टिकल को शेयर करें


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment