UP News Today: आज रविवार है तारीख 23 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
दिल्ली दरबार में फिर उत्तर
प्रदेश बीजेपी का मंथन
रविवार को
दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी रणनीति
पर चर्चा की जाएगी. यूपी चुनावों को लेकर हो रही बैठक में मुख्यमंत्री योगी शिरकत
करेंगे. बचे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा.
यूपी टेट की परीक्षा आज
यूपी बेसिक
शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा आज दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में सुबह
10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च
प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. पिछले साल यूपी टेट का पेपर लीक हो गया था.
23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस
की 125वीं जयंती
इंडिया गेट
पर किंग जॉर्ज 5th की जगह
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगेगी. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया
गेट पर लगाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह ऐलान किया
था. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरा देश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मैं यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि
ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी. यह नेताजी के
प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का
गाजियाबाद दौरा
घर-घर
सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें. दोपहर 12. 30 बजे गाजियाबाद में सहिबाबाद
विधानसभा के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहन नगर में घर-घर सम्पर्क करते
हुए चुनाव प्रचार करेगें. सहिबाबाद के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक
करेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर
का दौरा
उत्तर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर का दौरा है. वह दोपहर 12.00 बजे मुजफ्फरनगर के चौधरी हरिवंश
सिंह कन्या डिग्री कालेज मुबारकपुर डिगाई में प्रमुख सामाजिक वर्ग के लोगों के साथ
बैठक करेगें. वहीं उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा गौतमबुद्धनगर का दौरा करेंगे.
अपर्णा यादव करेंगी पीसी
बीजेपी नेता
अपर्णा यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. लखनऊ भाजपा कार्यालय सुबह 10 बजे होगी पीसी. बीते दिनों यादव
परिवार की छोटी बहु ने थामा है भाजपा का दामन.
उत्तर प्रदेश में ओवैसी की अगुवाई में तीसरे मोर्चे का ऐलान
ओवैसी
बोले..इस बार की लड़ाई 99 फीसदी बनाम
एक फीसदी...भाजपा और तीसरे मोर्चे के बीच टक्कर
जसवंतनगर से ही चुनाव लडे़ंगे
शिवपाल यादव
जसवंतनगर
से ही चुनाव लडे़ंगे शिवपाल यादव. समाजवादी पार्टी प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी
होंगे. जसवंत नगर से चुनाव लड़ने को लेकर शिवपाल यादव की अखिलेश यादव से सहमति बन
चुकी है. प्रत्याशी बनाए जाने पर शिवपाल यादव ने ट्टीट कर सपा नेतृत्व को दिया
आभार
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment