Latest News

Sunday, January 23, 2022

यूपी में 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 8085 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यूपी में नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्य के राजस्व परिषद विभाग में लेखपाल (Lekhpal) पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक आवेदक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 



इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यानी इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पीईटी में भाग लिया है.

परीक्षा संबंधित जानकारी
उत्तर प्रदेश में लेखपाल की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास से कुल 100 नंबर के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे. हर विषय में से 25 अंकों के 25 सवाल होंगे. जिसका जवाब देने के लिए परीक्षार्थी के पास 2 घंटे का समय होगा. हर गलत जवाब पर 1/4 अंको की माइनस मार्किंग की जाएगी. 

किस वर्ग के कितने पद रिजर्व
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लेखपाल के कुल 8085 पद खाली हैं, जिनपर भर्ती की जानी है. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, एससी कैटेगरी के लिए 1690 पद आरक्षित है. वहीं, एसटी कैटेगरी के लिए 152 पद, ओबीसी के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं. 

आवेदकों की पात्रता
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए
इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने PET का एग्जाम दिया हो.
लेखपाल भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल हो

सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in 28 जनवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment