उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नए साल में बिजली विभाग में नौकरी के लिए बेहतर मौका है. यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, ट्रेनी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 11 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. uppcl की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
बिजली
विभाग ने असिस्टेंट इंजीनियर, ट्रेनी के कुल 113 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए
आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन
कर सकते हैं.
क्वॉलिफिकेशन
इन पदों के
लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदकों की
उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की
गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. उम्मीदवारों की
अधिकतम उम्र की सीमा में एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का
चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए होगा. इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए
अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment