Latest News

Wednesday, January 05, 2022

यूपी हो जाएं तैयार ठंड, शीतलहर और बारिश के लिए, पढ़े क्या रहेगा मौसम का हाल

नए साल के आगाज के साथ सर्दी का सितम भी बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान गिरता जा रहा है. पहाड़ी इलाको में हो रही बर्फबारी (Snowfall) का सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. कई दिनों से शीतलहर चल रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट (Yellow Alert In UP) जारी है. मौसम जानकारों का अनुमान है कि आने वाले समय में पारे में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी.

 


क्या है राजधानी लखनऊ में मौसम का हाल?
राजधानी लखनऊ में भी ठंड़ काफी ज्यादा है. यहां लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है. ऐसे में यहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. IMD के अनुसार आज यहां का न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में न्यूनतम पारा 7.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.  

 

आने वाले समय में और बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो चुकी है. ऐसे में करीब 2 मीटर दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, ठंड से बचकर रहना और अपनी इम्यूनिटी का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है.

 

पहाड़ी इलाको में मौसम ने बदली करवट
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले 3 दिन मौसम का मिजाज का बदला रहेगा. आगामी दो दिन यानी 5 और 6 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है. 2200 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी. मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment