Latest News

Friday, January 14, 2022

UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य एंट्री से पूर्वांचल का यह कद्दावर नेता हुआ नाराज, छोड़ सकते हैं अखिलेश का साथ

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. सभी सियासी दल अपना चुनावी गणित बनाने में लग गए हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा (Samajwadi Party) में शामिल होने के बाद कुशीनगर जिला संगठन के नेता नाराज हो गए हैं. जिले के कई सक्रिय नेताओं को टिकट कटने का डर सताने लगा है. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी (Brahmashankar Tripathi) के भी नाराज होने की खबर सामने आ रही है. 



ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का सताने लगा है यह डर 
सपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को कुशीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. लेकिन, वह तीसरे स्थान पर रहे थे. बीजेपी उम्मीदवार रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बसपा के राजेश प्रताप राय उर्फ बंटी भईया को 48103 मतों के अंतर से हराया था. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी फिर से कुशीनगर से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी में जुटे गए थे. लेकिन इस बार सपा ने ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को देवरिया की पथरदेवा सीट पर तैयारी के लिए भेजा है. वह मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार जनसंप्रर्क भी कर रहे हैं. लेकिन, अब स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उनको टिकट कटने का डर सताने लगा है. 


ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने छात्र राजनीति से मुख्य राजनीति में ली एंट्री
ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 1967 मे छात्र संघ अध्यक्ष बने.
1983
मे तत्कालीन देवरिया जिले के कसया से ब्लॉक प्रमुख बने.
1985
मे निर्दल विधानसभा चुनाव लडे लेकिन हार गए.
1989
मे जनता दल से कसया से चुनाव लडे और जीते.
1993
मे जनता दल से ही दोबारा विधायक बने.
2002
मे समाजवादी पार्टी से कसया से विधायक चुने गए.
2003
मे सपा की मुलायम सिंह सरकार मे कैबिनेट मंत्री बने.
2007
मे कसया से समाजवादी पार्टी के विधायक बने.
2012
परिसीमन के बाद कुशीनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते.
अखिलेश कैबिनेट में फिर कैबिनेट मंत्री बने
2017
मे बीजेपी के रजनीकांत मणि के हाथों हार का सामना करना पडा

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment