यूपी विधानसभा चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान में अब दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर रोकने वाले ट्वीट पर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार किया है. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव विक्टिम कार्ड खेलकर सहानुभूति के वोट लेना चाहते हैं, लेकिन जनता उन्हें जान चुकी है, जनता उनको सहानुभूति के वोट नहीं देने वाली है.
मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज
मंत्री सिद्धार्थ
नाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की हार तय है इसलिए वह विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं, लेकिन उनके मुंगेरीलाल का सपना सच
होने वाला नहीं है. भाजपा एक बार फिर से 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा
रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाने से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते
हुए आरोप लगाया कि उनका हेलीकॉप्टर सरकार के इशारे पर उड़ने नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया था कि भाजपा डर गई है, इसलिए विपक्षी दलों के नेताओं के हेलीकॉप्टरों को
रोका जा रहा है. हालांकि ठीक 40 मिनट के बाद
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ रहा है, जिस पर योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने
तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव 5 साल मुख्यमंत्री
रहे हैं, उन्हें इस तरीके का विक्टिम कार्ड नहीं खेलना
चाहिए.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment