UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीत के पुरजोर प्रयासों के बीच भाजपा अपना सबसे बड़ा ब्रांड एंबासडर मैदान में उतारने जा रही है. बताया जा रहा है कि 31 जनवरी देश के पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव की बागडोर संभालने जा रहे हैं. कल यानी सोमवार को वह इस चुनाव के लिए अपनी पहली रैली में जनता को संबोधित करेंगे. आपको बता दें, यह भौतिक नहीं, बल्कि वर्चुअल रैली होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की जनता से नमो एप के जरिए रैली के लिए सुझाव मांगे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर
लिखा यह
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट
कर लिखा कि जनभागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है. यूपी के
पांच जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है.
मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो एप पर जाकर अवश्य साझा करें.
जाटलैंड से होगी प्रधानमंत्री
मोदी की चुनावी रैलियों की शुरुआत
आपको बता
दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तरफ से वेस्टर्न उत्तर प्रदेश से चुनाव
अभियान शुरू करेंगे. इसके लिए उन्होंने वह क्षेत्र चुने हैं, जो जाटलैंड के नाम से मशहूर हैं
और किसान आंदोलन से भी प्रभावित रहा है. ये क्षेत्र हैं- मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत और गौतमबुद्धनगर. इस जगह पर
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन ने भी बीजेपी को चुनौती देने के
लिए पूरी तैयारी कर रखी है.
स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री
मोदी को सुनने और देखने की व्यवस्था
जानकारी
मिल रही है कि आगे भी प्रधानमंत्री
मोदी की ऐसी कई रैलियां होंगी. पहली रैली में पांच जिले शामिल हैं, जिनमें 21 विधानसभा सीटें आती हैं. इन जिलों
में बीजेपी स्क्रीन लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से प्रधानमंत्री को सुनने की व्यवस्था बना रही है. वहीं, एलईडी वैन के जरिए भी जनता पीएम
मोदी को सुन सकेगी. इतना ही नहीं, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पीएम मोदी को सुना जा सकता
है.
भाजपा के ब्रांड नेता लगे पहले ही चुनावी मैदान में
गौरतलब है कि भाजपा ने पहले ही वेस्टर्न यूपी की इन सभी सीटों
पर बड़े चेहरे उतारे हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, होम मिनिस्टर अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश
अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ कई और बड़े नेताओं भी भाजपा के प्रचार-प्रसार में
लगे हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment