UP Vidhan Sabha Election 2022: चुनाव जीतने के रिकॉर्ड बनाने वाले प्रत्याशी तो बहुत से हैं, पर जब-जब चुनाव हारने के रिकॉर्ड बनाने का नाम सामने आता है तो चर्चा में सिर्फ एक नाम सामने आता है 'धरती पकड़'. यह धरती पकड़ बरेली के काका जोगिंदर सिंह थे, जिन्होंने भारतीय चुनाव के इतिहास में छोटे-बड़े 300 चुनाव लड़े और सभी में वह हारने के लिए ही मैदान में उतरते थे. वार्ड पार्षद से लेकर देश के राष्ट्रपति चुनाव के दंगल तक में वे उतर चुके थे. पर हम बात यहां बरेली के काका जोगिंदर सिंह की नहीं कर रहे, बल्कि आपको यूपी चुनाव के ताजातरीन 'धरती पकड़' की जानकारी देने वाले हैं. हाल ही में प्रकाश में आए यह धरती पकड़ हैं हस्नुराम आंबेडकरी. हस्नुराम इस समय चुनावी नर्वस नाइंटीज में बैटिंग कर रहे हैं और जल्द ही चुनाव हारने का शतक बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.
उपहास के दु:ख से पनपा जुनून
आगरा के
खेरागढ़ कस्बे के नगला दूल्हा के निवासी हस्नुराम आंबेडकरी अभी तक 93 बार निर्दलीय चुनाव लड़कर हार
चुके हैं और अपने शतक से केवल 7 हार और दूर हैं. शुक्रवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई और इसी दिन 75 साल की हस्नुराम आंबेडकरी आगरा
कलेक्ट्रेट में नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार हस्नुराम आंबेडकरी ने पहला चुनाव 1985 में लड़ा था. उस समय एक पार्टी से
उन्होंने टिकट की मांग की, तो उनका
उपहास करके कहा गया कि तुझे तो एक भी वोट नहीं मिलेगा. इस उपहास से दु:खी होकर
हस्नुराम आंबेडकरी ने तब से चुनाव लड़ने को अपना जुनून बना लिया. 1985 से शुरू हुआ यह सिलसिला आज तक
जारी है और वे छोटे बड़े 93 चुनाव लड़
चुके हैं.
एक पैसा नहीं
खर्चा
आगरा कलेक्ट्रेट के आगे मीडिया से चर्चा करते हुए हस्नुराम ने
बताया कि एक बार तो उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया था पर
उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अभी तक किसी
भी चुनाव में एक पैसा भी खर्च नहीं किया है. अब आप आसानी से समझ सकते हैं कि
चुनावों में एक भी पैसा खर्च ना करने वाले हस्नुराम आंबेडकरी को क्यों 93 हार का मुंह देखना पड़ा. खैर खबर तो मजेदार है
ही... ऐसी ही चुनावी मजेदार खबरों से हम आपको आगे भी रूबरू कराते रहेंगे. पढ़ते
रहिए जी यूपीयूके.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment