UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान होने के बाद नेताओं के दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है. बदायूं, बिल्सी से बीजेपी के विधायक राधा कृष्ण शर्मा (Radha Krishna Sharma) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है. सपा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही बहराइच से बीजेपी की वर्तमान विधायक माधुरी वर्मा ने भी सपा का दामन थामा था.
राधा कृष्ण शर्मा बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा सीट से भाजपा (BJP) के विधायक हैं. सपा की ओर से सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुये शर्मा की तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी गई है.
समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बदायूं, बिल्सी से बीजेपी विधायक श्री राधा कृष्ण शर्मा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होगी वोटिंग
भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान किया. पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे फेज का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे फेज का मतदान 20 फरवरी को, चौथे फेज का मतदान 23 फरवरी को, पांचवें फेज का मतदान 27 फरवरी को, छठवें फेज का मतदान 3 मार्च को और सातवें फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएगा.
जातीय समीकरण की भूमिका
बिल्सी विधानसभा में करीब 3 लाख वोटर हैं. लोधी राजपूत वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. इसके अलावा यादव, मौर्या, क्षत्रिय, ब्राह्मण, मुस्लिम, वैश्य और अनुसूचित जाति के की संख्या भी बहुत है. ऐसे में किसी भी पार्टी की हार और जातीय फैक्टर के ऊपर निर्भर करती है. इस लिहाज से बिल्सी विधानसभा पर जातीय समीकरण काफी मायने रखता है.
1974 से 2017 तक इनका कब्जा
बिल्सी विधानसभा सीट पर साल 1974 में बीजेएस से सोहन लाल, साल 1977 में जनता पार्टी से सोनपाल, 1980 में कांग्रेस से केशवराम, 1985 में कांग्रेस से भोला शंकर मौर्या, 1989 में जनता दल से दौलत राम, 1991 में कांग्रेस से भोला शंकर मौर्या, 1993 में बीजेपी से योगेंद्र कुमार सागर, 1996 में बीएसपी से मायावती, 1997 में बीएसपी से भोला शंकर मौर्या, 2002 में सपा से आशुतोष मौर्या, 2007 में बसपा से योगेंद्र सागर, 2012 में बसपा से मुसर्रत अली बिट्टन और 2017 में बीजेपी से राधा कृष्ण शर्मा विधायक रहे. राधा कृष्ण शर्मा आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment