Latest News

Sunday, January 16, 2022

यूपी आज की हलचल: पूरे दिन इन सुर्खियों पर रहेगी नजर जिनका होगा आप पर असर, नहीं छूटेगी कोई बड़ी खबर

UP News Today: आज रविवार है तारीख 16 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..



आज राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 
16
जनवरी राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्टार्टअप इकाइयों को नए भारत का आधार-स्तंभबताते हुए शनिवार को कहा कि सरकार ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री योगी करेंगे केजीएमयू का दौरा 
मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में केजीएमयू का दौरा सुबह 10 बजे करेंगे. सीएम योगी कोरोना के मद्देनजर मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे. 

आज 'साइकिल' पर सवार होंगे दारा सिंह चौहान
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को 12.30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अखिलेश यादव सपा में नए सदस्यों को ज्वाइन कराएंगे. सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में वह पीसी करेंगे. आज 'साइकिल' पर सवार होंगे दारा सिंह चौहान. योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में जा रहे है. दारा सिंह चौहान ने दलितों, पिछड़ों, बेरोजगारों और किसानों की अनेदेखी का बीजेपी पर आरोप लगाया है.

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का रविवार को दिल्ली दौरा है. उत्तराखंड में टिकट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बैठक होगी. पार्टी शीर्ष नेतृत्व के सामने सभी 70 विधानसभा सीटों में दावेदारों का पैनल रखा जाएगा. उसके बाद केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी.

हेट स्पीच मामले में दूसरी गिरफ्तारी
हरिद्वार पुलिस ने हेट स्पीच मामले में शनिवार को दूसरी गिरफ्तारी की. नगर कोतवाली पुलिस ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिम्हानंद महाराज को किया गिरफ्तार ।

4 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी बरामद
हरिद्वार में स्पेशल टास्क फोर्स की रेड, 04 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी बरामद की. चार करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी के साथ आधा दर्जन हिरासत में लिए गए हैं. चुनावी माहौल, इनकम टैक्स चोरी,ब्लैक मनी,हवाला चैनल,आदि पर पूछताछ. 

आज आ सकती है उत्तराखंड कांग्रेस की पहली लिस्ट
उत्तराखंड कांग्रेस की पहली लिस्ट रविवार को आ सकती है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के साथ ही सीईसी की बैठक में बन चुकी है करीब 40 सीटों पर सहमति बन चुकी है.

दिल्ली में दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन
यूपी चुनाव में बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में 17 जनवरी को मंथन होगा. सीएम योगी समेत सभी समिति मेंबर मौजूद रहेंगे.

22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फैसला लिया. पार्टियों को इनडोर मीटिंग की इजाजत, इनडोर में 300 से ज्यादा लोग की इजाजत नहीं है.

माफिया अतीक की पत्नी चुनाव लड़ेंगी
प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा से माफिया अतीक की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. ओवैसी की पार्टी से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव लड़ेंगी. सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सामने होंगी एमआईएम की प्रत्याशी. एमआईएम के प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी अफसर महमूद ने दी जानकारी।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment