UP Uttarakhand News Today: पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की शनिवार को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप चुनाव समिति की बैठक है. सीतापुर की जेल से अब्दुल्ला आजम की शनिवार शाम 4:00 बजे रिहाई होगी. इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
चुनाव आयोग नई गाइडलाइन जारी कर सकता है
चुनाव आयोग
रैली और रोड शो पर पाबंदी को 15 जनवरी से आगे भी रख सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक
कोविड के हालात में कोई सुधार नहीं है. शनिवार को स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद
आयोग नई गाइडलाइन जारी कर सकता है.
स्टार्टअप्स के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम नरेंद्र
मोदी शनिवार की सुबह स्टार्टअप्स से वर्चुअली बातचीत करेंगे. कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग, सुरक्षा, फिनटेक, पर्यावरण सहित अलग-अलग क्षेत्रों के स्टार्टअप
इस बातचीत का हिस्सा होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, 150 से अधिक स्टार्टअप को छह कार्य समूहों
में विभाजित किया गया है.
15 को मनेगी खिचड़ी
मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ 15 को गुरु
गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे. सुबह महागुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ा कर मंदिर
परिसर में खिचड़ी के सहभोग में शामिल होंगे. गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति की
तैयारियां पूरी.
अखिलेश करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की शनिवार को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
लखनऊ में सपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन आज
बहुजन समाज
पार्टी प्रमुख मायावती का शनिवार को जन्मदिन आज. बहुजन समाज पार्टी चीफ आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. बहुजन
समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर कार्यक्रम जन कल्याणकारी दिवस के रूप में
मनाया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ब्लू बुक का विमोचन करेंगी. मेरे
संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग 17 और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन
होगा. सुबह 11 बजे बहुजन
समाज पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कार्यक्रम होगा.
पूर्व कमिश्नर असीम अरुण थामेंगे BJP का दामन
यूपी में
चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे दल बदल का सिलसिला भी जारी है. आपको बता
दें कि इसी कड़ी में रुण ने कानपुर के पुलिस आयुक्त के पद पर रहते हुए हाल ही में
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का आवेदन सरकार के समक्ष पेश किया था. मंगलवार को
उनका आवेदन स्वीकार हो गया. वहीं अब पूर्व कमिश्नर असीम अरुण आगामी 15 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) का दामन थामेंगे. उन्होंने खुद बुधवार को इस बात की जानकारी अपने सोशल
मीडिया के माध्यम से साझा की. वहीं रामवीर उपाध्याय भी 15 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी का
दामन थामेंगे.
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप
चुनाव समिति की बैठक
उत्तराखंड भाजपा
प्रदेश कोर ग्रुप चुनाव समिति की शनिवार को बैठक होगी . सुबह करीब 11:00 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में
बैठकों का दौर शुरू होगा. टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश कोर ग्रुप चुनाव
समिति की महत्वपूर्ण बैठक देहरादून में होने जा रही है. इस बैठक में सभी 70 विधानसभा सीटों पर दावेदारों के
पैनल पर प्रदेश की तरफ से फाइनल लिस्ट तैयार होगी. इसके बाद यह सूची केंद्रीय
पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजी जाएगी.
भाजपा का " मैं भी पन्ना
प्रमुख अभियान "
उत्तराखंड भाजपा
का शनिवार से शुरू होगा " मैं भी पन्ना प्रमुख अभियान ". सभी पन्ना
प्रमुखों को अपनी फोटो अपने पन्ने के साथ खिंचवा कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के
निर्देश. प्रदेश भर में हर बूथ स्तर पर बीजेपी ने पन्ना प्रमुख बनाए हैं. राज्य भर
में बड़ी संख्या में बीजेपी के पन्ना प्रमुख बड़े हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस में क्या फिर
दिखेगी एक और टूट ?
कांग्रेस
की एक वरिष्ठ नेत्री ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है. कांग्रेस नेत्री सरिता
आर्य ने की बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की. नैनीताल सीट
से मजबूत दावेदार हैं सरिता आर्य, पूर्व में विधायक भी रह चुकी हैं.
आजम के विरुद्ध मामलों में सुनवाई
सपा सांसद
आजम खान, तंजीम
फातिमा, अब्दुल्लाह
आजम के विरुद्ध मामलों में शनिवार को सुनवाई होगी. दो जन्म प्रमाण, पैन कार्ड संबंधित मामलों में
एमपी एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल)कोर्ट (न्यायाधीश निशांत मान) की कोर्ट में सुनवाई
होगी.
अब्दुल्ला आजम की आज होगी जेल से
रिहाई
सीतापुर की
जेल से अब्दुल्ला आजम की शनिवार शाम 4:00 बजे रिहाई होगी. अब्दुल्ला आजम को
सभी मुकदमों में मिल चुकी है जमानत. फरवरी 2020 से बंद है सीतापुर जेल में बंद
हैं अब्दुल्ला.
किसान संगठनों की दिल्ली के सिंघु
बॉर्डर पर 11 बजे बैठक
शनिवार को
फिर किसान संगठनों की दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर 11 बजे बैठक है. किसान संगठन आगे की
रणनीति ,बची हुई
मांगों और आगामी 5 राज्यों के
चुनावों पर अपना रुख बताएंगे. साथ ही पंजाब के चुनाव में पंजाब के 23 किसान संगठन कूद चुके हैं उस पर
भी संयुक्त किसान मोर्चा अपना निर्णय बताएगा.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर
आजाद की पीसी
आजाद समाज
पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शनिवार को 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
आजाद समाज पार्टी की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर आजाम अहम
पीसी करेंगे. पार्टी के लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर पीसी की जाएगी
इंडियन आर्मी का 74वां आर्मी दिवस
भारतीय सेना 15 जनवरी को अपना 74वां आर्मी दिवस मनाएगी. वर्ष 1949 में इसी दिन फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल
फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश
कमांडर इन चीफ थे. वहीं, सेना की कमान लेने के बाद फील्ड मार्शल केएम
करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment