Latest News

Tuesday, January 11, 2022

यूपी आज की हलचल: दिन भर इन सुर्खियों पर रहेगी नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें

UP News Today: पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.. आज दिल्ली में उत्तर प्रदेश प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक है.. इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

 


भाजपा के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में बड़ी बैठक

उत्तर प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में मंगलवार को बड़ी बैठक है. इसके बाद सूची जारी की जाएगी. मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे. महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी बैठक में होंगे.


कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 5 लोगों की टोली करेगी जन संपर्क
उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोली मंगलवार से घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएगी. 'पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास' बीजेपी का पत्रक प्रदेश में  घर-घर  तक पहुंचाएंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 5 लोगों की टोली जन संपर्क करेगी. उत्तर प्रदेश के 1,74,000 बूथों पर घर-घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता और नेता.अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.


लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुनवाई आज
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मंगलवार को सुनवाई करेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत मामले में आदेश 11 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख दिया गया था.


आज से नई गाइडलाइन
स्वास्थ्य मंत्रालय से इंटरनेशनल यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन मंगलवार से लागू होगी. नई गाइडलाइन 11 जनवरी से लागू की जाएंगी, भारत आने पर सभी इंटरनेशनल यात्रियों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में होना होगा, 8वें दिन RT-PCR टेस्ट ज़रूरी होगा.


मख्यमंत्री योगी का आदेश
यूपी में कोविड की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर सीएम योगी का आदेश जारी हुआ है. उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में एक समय में 50℅ लोगों की उपस्थिति व्यवस्था लागू. निजी क्षेत्र के कार्यालयों में सेवारत कोई कर्मचारी यदि कोविड पॉजिटिव होता है तो उसे भी न्यूनतम 07 दिनों का वेतन सहित अवकाश अनुमन्य कराया जाये.


हटाए हए अब तक 9 लाख 60 हजार 482 होर्डिंग 
उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 09 लाख 60 हजार 482 होर्डिंग हटाई गई हैं. इसमें से अकेले लखनऊ में अब तक 30 हजार से ज्यादा प्रचार-सामग्री को प्रशासन हटा चुका है. पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10,007 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं. इस दौरान 9 लाइसेंस जब्त किए गए हैं. आबकारी विभाग द्वारा अब तक 15.58 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 6,588 लीटर मदिरा जब्त की गई हैं.


अतीक अहमद का बेटा अली सरेंडर करेगा
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद का बेटा सरेंडर करेगा. अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है. अली की सरेंडर अर्जी पर कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से आख्या मांगी है. सरेंडर अर्जी में कहा गया है कि वह 19 साल का किशोर है. 12 जनवरी को इस मामले में होगी अगली सुनवाई होगी.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment