Latest News

Friday, January 28, 2022

यूपी चुनाव 2022: सपा ने कानपुर कैंट, मोहनलालगंज सहित 8 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इनको मिला टिकट

यूपी  विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी सियासी दलों का अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भाजपा की सूची जारी होने के साथ ही सपा ने भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 8 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. 



सपा की ओर से जारी की गई सूची में कुल 8 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. जिनमें बदायूं विधानसभा सीट से रईस अहमद, सिधौली से हरगोविंद भार्गव, मलिहाबाद से सुशीला जो सरोज, मोहनलालगंज से अमरीश पुष्कर, सिकंदरा से प्रभाकर पांडे, कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी और बांदा से मंजुला सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. 



बता दें, समाजवादी पार्टी ने अब तक यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 262 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है. इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. वहीं, दूसरी लिस्ट में 39 सीटों जिनमें प्रतापगढ़, इटावा, प्रयागराज, अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. जबकि पहली सूची में सपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 159 नामों घोषणा की थी. 


गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में होने हैं. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. जबकि 10 मार्च को नतीजों की घोषणा की जाएगी. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment