Latest News

Sunday, January 02, 2022

Breaking News: यूपी में फिर मिला ओमिक्रॉन, UK से आए दंपति मिले पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के भटुआ विकासखंड के अंतर्गत एचएएल में ओमिक्रॉन के दो मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। डाक्टरों ने जांच कर दोनों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है। भेटुआ विकासखंड में एचएल के यूके से पति-पत्नी बीते 18 दिसंबर को दिल्ली आए। वहां 10 दिनों तक कोविड अस्पताल में भर्ती रहे। 30 दिसंबर को वह दिल्ली से एचएएल अमेठी पहुंचे तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ के डॉक्टरों ने दोनों के सैंपल लेकर जांच कराई। इसकी जांच रिपोर्ट शनिवार 01 जनवरी को आई। जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन पाजिटिव मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। 



अधीक्षक डॉक्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि एचएएल के अर्पिता सिंह तथा अमित कुमार यूके में नौकरी करते थे। जांच में दोनों ओमिक्रॉन
 पाजिटिव पाए गए हैं। आरआरटी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुए है। कोविड प्रभारी डॉ. सीएस अग्रवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है। विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment