RRB NTPC Result को लेकर पटना और प्रयागराज में अभ्यर्थियों के हंगामे और उपद्रव के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने जांच के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन कर दिया है. RRB रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन आरए जमानी ने कहा है कि RRB NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों की जो भी समस्याएं और सुझाव हैं, उसे सुनने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगा है.
NCR के तीनों डिवीजन प्रयागराज, झांसी और आगरा में शिकायत सेल का
गठन कर दिया गया है. जहां 28 जनवरी से
सुबह 11 बजे से शाम
4 बजे तक
अभ्यर्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.
छात्र शिकायतें दर्ज
कराने के साथ सुझाव भी दे सकेंगे
यहां पर अभ्यर्थी 28 जनवरी से 16 फरवरी तक फिजिकल
रूप से उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अपने सुझाव भी दे सकते हैं.
प्रयागराज रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन आर ए जमानी ने बताया कि प्रयागराज के कोरल
क्लब में NTPC भर्ती से जुड़े
अभ्यर्थी 28 जनवरी की सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक आकर अपनी
बात लिखित रूप से रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए ऑनलाइन भी
अभ्यर्थियों की शिकायत और सुझाव लिए जाएंगे. ऑनलाइन शिकायत का भी उचित निस्तारण
किया जाएगा.
अभ्यर्थी यहां करें ऑनलाइन शिकायत दर्ज
चेयरमैन आर ए जमानी ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शिकायत
दर्ज कराने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने ई-मेल feedbackrrbald@gmail.com जारी किया है. इस ईमेल पर अभ्यर्थी अपनी
शिकायत और सुझाव दे सकते हैं. डेली बेसेस पर जो सजेशन मिलेंगे, इन सुझाव व शिकायतों को कंपाइल कर कमेटी को फॉरवर्ड
किया जाएगा. ताकि हाई पॉवर कमेटी इस पर विचार कर किसी नतीजे पर पहुंच सके.
उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा. ताकि एक जगह पर
अभ्यर्थियों की भारी भीड़ न एकत्रित हो सके. इसके भी समुचित बंदोबस्त किए जाएंगे.
अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आएं
प्रयागराज रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि अभ्यर्थियों
की जायज शिकायत का समुचित निस्तारण कराना रेलवे की प्राथमिकता में शामिल है.
अभ्यर्थियों से उन्होंने अपील भी की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं. अपनी
शिकायत अपने डिवीजन कार्यालय में दर्ज कराएं. रेलवे भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की हर
जायज शिकायत और सुझाव को शामिल करने के लिए कटिबद्ध है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment