कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. ऐसे में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार भी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इस बार फिर महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर रहा है. यह ड्राइव 31 जनवरी को सुबह 9.00 बजे से शुरू होगी. इस दौरान करीब 80 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
14 साल के बच्चे भी लगवा सकते हैं
टीका
इस अभियान
में 14 साल की
उम्र के बच्चे भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. इससे ज्यादा आयु के सभी पात्र जन भी टीका
लगवा सकते हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है.
रोजाना लग रहे 40 हजार डोज
जानकारी के
लिए बता दें कि कोरोनावायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकारी अस्पतालों
में वैक्सीनेशन फ्री में लगाई जा रही है. यहां दोनों कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके
लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, हर रोज करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लग
रहे हैं.
हर सरकारी अस्पताल में लगेंगे टीके
वैक्सीनेशन
के लिए लोग मौके पर ही आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पंजीकरण होते ही तुरंत डोज
लगा दी जाएगी. इसके लिए आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र की जरूरत होगा. शहरी और
ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा. ताकि
लोगों को कहीं दूर न जाना पड़े.
2007 में जन्मे बच्चे भी लगवा सकते हैं
वैक्सीनेशन
बताया जा
रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन जारी हुई है, उसके तहत साल 2007 में जन्म लेने वाले बच्चे भी टीका
लगवा सकते हैं. घर-घर दस्तक अभियान के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को
चिन्हित कर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगाई जा रही हैं. साथ ही, उन्हें टीके के लिए प्रेरित किया
जा रहा है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment