Latest News

Thursday, January 13, 2022

UP Chunav 2022: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, इन इन सीटों पर हुई चर्चा

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) का  बिगुल सूबे में बज चुका है. पहले चरण के चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आज केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए.  केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 172 सीटों पर चर्चा हुई हैं.



172  सीटों पर हुई चर्चा 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 172 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई है. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 2017 में जैसी विजय प्राप्त की थी, 2022 में उससे भी शानदार विजय प्राप्त करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पहले तीन चरणों के लिए  172 उम्मीदवारों के नाम फाइल कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार रात डेढ़ बचे तक चले मीटिंग में  300 सीटों पर नाम को लेकर चर्चा हुई, लेकिन अभी पहले तीन चरणों के लिए 172 सीटों पर ही नाम फाइनल हो पाए है. आज इन नामों को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा गया. जहां पर 172 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं.  बीजेपी जल्द ही इन नामों का ऐलान सकती है. 

समाजवादी पार्टी आज दूसरे चरण के लिए नामों का कर सकती है ऐलान 
लखनऊ में समाजवादी पार्टी पहले और दूसरे चरण के लिए आज उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. अखिलेश यादव ने 12:30 बजे चर्चा को लेकर बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की चर्चा में आरएलडी को 26 से 30, राजभर को 8 से 10, महान दल को 3  जनवादी पार्टी को 3, अपना दल को 2, टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीट दी जाएगी. 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment