Latest News

Thursday, January 13, 2022

UP Election 2022: अपना दल के MLA ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले अखिलेश यादव ने अपना दल को झटका दिया है. अनुप्रिया पटेल की पार्टी के विधायक  चौधरी अमर सिंह  ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह (Chaudhary Amar Singh) ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है, आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके साथ जुड़ूंगा. आपको बता दें कि अमर सिंह  सिद्धार्थ नगर जिले की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं. वह यूपी के शोहरतगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.




अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई है. वो सपा में शामिल होने वाले हैं. वहीं, बीजेपी पर हमला बोलते हुए अमर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार झूठी है और उनके कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं हुआ. कई और लोग आने वाले दिनों में सपा से जुड़ेंगे. 


आपको बता दें कि चौधरी से पहले गुरुवार को राज्य सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा दे दिया. सैनी ने गुरुवार को बीजेपी से नाता तोड़ते हुए सपा का दामन थाम लिया. उनसे पहले योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बीजेपी छोड़कर सपा जॉइन कर ली थी. अब तक 15 विधायक बीजेपी छोड़ सपा में जाने की बात कह चुके हैं. वहीं कई ने तो इस्तीफे देकर सपा जॉइन भी कर ली है.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment