Latest News

Monday, January 17, 2022

परिवहन मंत्री ध्यान दें, किसानों के सत्याग्रह में दो किसानों की ठण्ड लगने से हालत गंभीर

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 31वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. इस सत्याग्रह की वजह से वहा धरने पर बैठी हुई कई महिलाएं और पुरुष किसान बीमार हो चुके है उनमे से कई किसान पुरुष और महिलाएं काफी गंभीर रूप से बीमार है.



किसानो ने हमारे संवाददाता को बताया कि अगर इनमें से किसी बीमार को कुछ होता है तो हम गाजीपुर मेन रोड पर चक्काजाम करेंगे और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से बंद करने का कार्य करेंगे और फिर हम तब तक नही हटेंगे जब तक हमारे सामने अंडर पास बन नही जाता और इस सब का जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी.



उन्होंने यह भी कहा कि इतने दिनों से हम धरने पर बैठे है और हमने नेता से लेकर डीएम साहब तक को अपना ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक कोई भी हमारे धरने स्थल तक भी नही आया. डीएम साहब ने भी हमसे दो दिन बाद आकर मिलने के लिए कहा था लेकिन अभी डीएम साहब को भी मौका नही मिला आज करीब 15 दिन हो चूका है. अब हम अपना सत्याग्रह उग्र करेंगे और अगर हमें जेल भी जाना हुआ तो जायेंगे और अगर कोई नेता हमारे गाँव में वोट मांगने आता है तो हम उसे धक्के मार कर गाँव के बहार निकल देंगे.

 

No comments:

Post a Comment