Latest News

Friday, January 14, 2022

ठण्ड से मरते सत्याग्रही किसान, वादा करके भी नही आये डीएम साहब

 रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 28वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया और जिलाधिकारी से जल्द से जल्द अंडर पास बनवाने की मांग किया. जिलाधिकारी ने भी किसानो को आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द उनके सत्याग्रह स्थल पर आएंगे और मौके का मुआयना करके उनकी मांगो को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे. पूर्वांचल खबर को ये सारी जानकारी उनके किसान नेता अशोक प्रजापति ने बताई है.



किसानों ने निकला पैदल मार्च 

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 16 वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. किसानों ने निकला पैदल मार्च और चिरईगांव बीडियो को सौपा अपना ज्ञापन और BDO साहब से किसानों ने आग्रह किया कि इस ज्ञापन को माननीय जिलाधिकारी महोदय तक पंहुचा दें. जिससे इन सभी किसानों की मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.



किसानों को संबोधित करते हुए "किसान नेता अशोक प्रजापति "ने कहा कि जब तक  अंडरपास नहीं बन जाता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा. और अगर जरुरत पड़ी तो यह सत्याग्रह और भी उग्र होगा हम चक्काजाम, आमरण अनशन, आत्मदाह भी करेंगे जब तक हमारी मांगे सरकार, प्रशासन और एनएचआई पूरी नही करते है.

 

कैबिनेट मंत्री ने खडें किये हाथ ‘बोले मेरे हाथ में कुछ नही’

सत्याग्रह स्थल पर अपने दल के साथ पहुचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किसानों को संबधित करते हुए कहा कि मेरे हाथ में कुछ नही है फिर भी मई कोशिश कर रहा हु कि आप लोगो की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए इसके लिए मै आप लोगो की बात जिलाधिकारी महोदय से करवाने की कोशिश करूँगा.

 

किसानों ने निकला पैदल मार्च

सत्याग्रह के 16 वें दिन किसानों ने भरी संख्या में एकत्रित होकर पैदल मार्च निकला और प्रशासन और सरकार को एक तरह से चेतावनी भी दिया की अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो इसके आगे भी बहुत कुछ हो सकता है. किसानो ने यह पैदल मार्च अपने धरना स्थल से लेकर चिरईगांव ब्लाक तक निकला और BDO को अपना ज्ञापन सौपा.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment