Latest News

Thursday, December 30, 2021

यूपी सरकार का UP Police और PAC के कर्मचारियों को न्यू-ईयर गिफ्ट, मिलेंगे ₹ 2000, आहार भत्ता भी बढ़ाया

यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और चतुर्थ श्रेणी पद के कर्मियों को नए साल का तोहफा दिया है. योगी सरकार ने इन सभी कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी का इजाफा किया है. इसके अलावा नागरिक पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी पद के कर्मियों को सालाना 2,000 रुपये सिम भत्ता देने का फैसला किया है. 




अब इतने रुपये मिलेंगे 
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि निरीक्षक/उपनिरीक्षक/लिपिक संवर्ग को वर्तमान में अनुमन्य भत्ता 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, मुख्य आरक्षी/आरक्षी को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 1875 रुपये तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.


सिम भत्ता दो भागों में मिलेगा
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अंदर कानून-व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने, विभिन्न घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा घटना स्थल पर शीघ्रातिशीघ्र पहुंचने के दृष्टिगत पीएसी एवं नागरिक पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को सिम भत्ता दिया जाएगा. जिसमें उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी स्तर तक के कर्मियों को वार्षिक रूप से 2,000 रुपये का सिम भत्ता देने का फैसला किया है. जो कि दो भागों में, पहला जनवरी में 1000  रुपये (जनवरी से जून) और दूसरा जुलाई में 1000 रुपये (जुलाई से दिसंबर) दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment