Latest News

Friday, December 31, 2021

छात्रवृत्ति भुगतान का समय बढ़ा, जानिए कब आएगा आपके खाते में पैसा

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति, सामान्य वर्ग, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान की समय सीमा बढ़ा दी है। इस बारे में समाज कल्याण विभाग के अनुसचिव अशोक कुमार यादव ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार प्री मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए 27 दिसम्बर के स्थान पर अब 4 जनवरी तक और पोस्ट मैट्रिक छात्र-छात्राओं को 28 दिसम्बर के स्थान पर 6 जनवरी तक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।

 


आदेश में कहा गया है कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला स्तर से जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति से अनुमोदन के बाद डाटा को सत्यापित करने के लिए  निर्धारित समय अवधि 3 दिसम्बर 2021 से 22 दिसम्बर 2021 को संशोधित करते हुए 3 दिसम्बर से 30 दिसम्बर और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जिला स्तर से जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के अनुमोदन के बाद डाटा को सत्यापित करने के लिए पूर्व में निर्धारित  25 दिसम्बर तक की समय सीमा को संशोधित करते हुए 2 जनवरी 2022 किये जाने और उसके बाद  सत्यापित डाटा के आधार पर डिमांड डाटा जनरेट के बाद पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment