Latest News

Thursday, December 02, 2021

बहन की शादी के कार्ड पर अखिलेश की छपवा दी फोटो और वोट देने का किया अपील

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र नेताओं के समर्थकों का जुनून दिखाई देने लगा है। बरेली में ऐसा ही जुनून सपा के एक समर्थक में दिखा जिसने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो छपवा दी और आमंत्रित अतिथियों से पार्टी को वोट देने की अपील भी की।

 


इस समाजवादी पार्टी के समर्थक का नाम है हर्षित यादव। शादी का यह अलग तरह का कार्ड अतिथियों ही नहीं अन्‍य लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे नेताओं-कार्यकर्ताओं की राजनीति के प्रति दीवानगी से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि राजनीति हर चीज को प्रभावित करती है। चुनाव करीब होते ही समर्थकों का उत्‍साह और जुनून की हदें पार कर जाती है। हर्षित यादव ने इसी उत्‍साह और जुनून के तहत अपनी बहन की शादी के कार्ड पर अपनी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की तस्‍वीर छपवा दी। 

 

जाहिर है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की मियाद जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों के नेता और समर्थक प्रचार के बहाने ढूंढ रहे हैं। इस माहौल में निजी कार्यक्रम और आयोजन भी निजी नहीं रह गए हैं। ऐसे में शादी के कार्ड पर भी पार्टी नेता की तस्‍वीर और वोट की अपील कर हर्षित ने एक नई चर्चा को जन्‍म दे दिया है। गौरतलब है कि इसके पहले मेरठ में भी ऐसा ही एक आमंत्रण पत्र छपवाए जाने की खबर आई थी। वहां एक शख्स ने अपने बेटे की शादी के लिए छपवाए गए कार्ड पर नेताओं की फोटो भी लगाई थी। इन नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की फोटो शामिल थी। उस शख्‍स ने यही कार्ड अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को बांटे थे। 


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment