उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए पार्टियों की ओर से राजनीतिक घोषणाओं और वादों का दौर जारी है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ऐसा वादा किया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.
एक्सिडेंट में मरने वालों को 5-5 लाख
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पार्टी
समाजवादी पार्टी (SP) के चुनावी वादे पर विवाद खड़ा हो गया है. लोग सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 5 लाख रुपये के लिए कई लोग अपने बूढ़े दादा और दूसरे बुजुर्गों को ठोक देंगे.
दूसरे यूजर ने कहा, 'अरे भाई, कुछ ऐसा करिए कि सबकी आमदनी बढे और साइकिल से कोई ना चले...'
धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे अखिलेश
'यूपी की जनता समझ रही सच्चाई'
कानपुर में मंगलवार को जनसभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीते दिनों कानपुर में बक्से भर-भरके नोट मिले हैं. दुनिया जानती है कि इस भ्रष्ट कारोबार के पीछे किसका हाथ है. उन्हीं ने वर्ष 2017 से पहले भ्रष्टाचार का इत्र पूरे उत्तर प्रदेश में छिड़क रखा था. अब बीजेपी सरकार इस गंदगी को साफ करने में लगी है. यही यूपी की सच्चाई है, जिसे जनता समझ रही है.'
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment