वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Dham) गर्भगृह और उसके आस-पास अर्चक व शास्त्री के साथ पुलिस के जवान भी खड़ाऊं पहनकर ड्यूटी करेंगे. इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से मंगलवार को 180 जोड़ी खड़ाऊं मंगाए गए. इसका वितरण भी किया गया. ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था बुधवार से लागू की जा रही है. अब तक धोती-कुर्ताधारी पुलिस के जवान नंगे पांव तैनात होते थे.
गर्भगृह तक बिछाई जाएगी मैट
वहीं, बाबा
विश्वनाथ के मंदिर के मुख्य
परिसर के चारों प्रवेश द्वारों से गर्भगृह तक मैट बिछाई जाएगी. ताकि श्रद्धालुओं
को भी ठंड से बचाया जा सके. इसके अलावा मंदिर के प्रवेश द्वारों के बाहर जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था भी
की गई है, जो पूरी
तरह नि:शुल्क है.
मंदिर में बनाए जाएंगे लॉकर भी
मंदिर में सेलफोन, पेन, पर्स, बैग, धारदार वस्तु, शस्त्र आदि
प्रतिबंधित हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरस्वती फाटक द्वार स्थित
यात्री सुविधा केंद्र के पास लगभग चार हजार लॉकर लगाए जा रहे हैं. ताकि इसमें
श्रद्दालु अपने साथ लाए सामान रखे सकें. अभी श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर दुकानों
पर सेलफोन व बैग आदि रखना होता है. इसके बदले उन्हें मनमानी कीमत भी चुकानी होती
है. आगे चलकर अन्य द्वारों पर भी इस तरह की व्यवस्था की योजना है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment