Latest News

Wednesday, December 15, 2021

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

मीरजापुर । थाना कोतवाली शहर पुलिस, स्वाट व एस0ओ0जी की संयुक्त टीम द्वारा बीते 12.दिसंबर को रैदानी कालोनी में हुई पुरूष की हत्या का अनावरण करते हुए आज मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को  एएसपी नगर संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि 12.दिसंबर को समय करीब 09.30 बजे थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत रैदानी कालोनी में सलिल कुमार साह पुत्र डॉ आर एन शाह निवासी रैदानी कालोनी हास्पिटल रोड थाना को0शहर उम्र करीब 44 वर्ष का शव मिला था । जिसके सम्बन्ध में वादी डां0 आर0एन0 साह पुत्र स्व0 रामसुन्दर साह निवासी रैदली कालोनी हास्पिटल रोड थाना कोतवाली शहर जनपद  के तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर बीते बारह दिसंबर को मु0अ0सं0-142/2021 धारा 304 भादवि बनाम बईस्तवाह लल्ला आदि पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी व विवेचक व स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी । थाना को0शहर, एस0ओ0जी0 एवं स्वाट टीम द्वारा आज मंगलवार को सुरागरसी पतारसी एवं भौतिक साक्ष्य का संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर पनराघाट के पास से घटना कारित करने वाले आरोपी लल्ला यादव पुत्र मोहन यादव निवासी रामबाग थाना कोतवाली शहर उम्र करीब 25 वर्ष 2. रजीत कुमार उर्फ झून्नी पुत्र अशोक कुमार निषाद निवासी तकियादानू शाह थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ मे घटना करना स्वीकार किया तथा आरोपियों कि निशादेही पर आला कत्ल ईट बरामद की गयी है । एएसपी नगर ने बताया कि पूछताछ में लल्ला यादव पुत्र मोहन यादव व रजीत कुमार उर्फ झून्नी द्वारा पुछताछ मे बताया गया है की मृतक सलिल कुमार साह की नशा के सेवन करने मे आपसी कहा सुनी के दौरान ईट से मारे पीटे जिसके आयी चोटो के कारण मृत्यु हो गयी थी उक्त बरामदगी के निशादेही पर घटना स्थल के पास से आला कत्ल ईट बरामद की गयी है  गिरफ्तार हुए आरोपियो में लगभग पच्चीस वर्षीय लल्ला यादव पुत्र मोहन यादव निवासी रामबाग थाना कोतवाली शहर व लगभग बत्तीस वर्षिय रजीत कुमार उर्फ झून्नी पुत्र अशोक कुमार निषाद निवासी तकियादानू शाह  को गिरफ्तार किया गया उक्त गिरफ्तारी  पनराघाट के पास से, आज मंगलवार को सुबह समय 09.बजकर 40 मिनट पर किया गया



*गिरफ्तारी करने वाली टीम में

थाना कोतवाली शहर टीम स्वाट/सर्विलांस टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव चौकी प्रभारी सदर अस्पताल

उप निरीक्षक रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज कांस्टेबल संदीप राय, थाना कोतवाली शहर हेड कांस्टेबल  सन्तोष चौधरी, चौकी हेड कांस्टेबल रामप्रवेश कुशवाहा  कांस्टेबल अखिलेश प्रजापति चौकी वासलीगंज कांस्टेबल सन्तोष कुमार चौकी सदर अस्पताल उप निरीक्षक  राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम के उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, एस0ओ0जी0 हेड कांस्टेबल  बृजेश सिंह स्वाट टीम हेड कांस्टेबल  राजेश यादव, स्वाट टीम हेड कांस्टेबल  वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम में हेड कांस्टेबल  राजसिंह राणा स्वाट टीम कांस्टेबल अजय कुमार यादव, एस0ओ0जी0 कांस्टेबल संजय वर्मा, स्वाट टीम कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह,एस0ओ0जी0 कांस्टेबल नितिन कुमार सिंह सर्विलांस सेल का योगदान रहा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक  द्वारा 10,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने कि घोषणा की गयी ।

No comments:

Post a Comment