Latest News

Wednesday, December 29, 2021

BJP नेत्री का सपा अध्यक्ष पर तंज: अखिलेश बदल दें लाल टोपी, न सांड आएगा न कोई साइकिल से गिरेगा

साइकिल और सांड से मौत पर पांच लाख मुआवजा देने के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऐलान पर भाजपा नेता व गोरक्ष प्रांत की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केतकी सिंह ने जबरदस्त हमला बोला है. केतकी सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि ऐसी नौबत ही क्यों आएगी. साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा होता है. केतकी सिंह ने आगे अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लाल टोपी लगाकर साइकिल चलाएंगे, तो आप खुद ही सांड को खुला न्योता दे रहे हैं. 



अखिलेश पर कसा तंज
उपाध्यक्ष केतकी सिंह ने अखिलेश की चुटकी लेते हुए कहा, "टोपी बदलकर देखिए महाराज, न सांड आएगा न कोई साइकिल से गिरेगा. केसरिया टोपी लगाकर देखिए मन शांत होगा." बीजेपी नेत्री ने कहा कि सांड और बैल को तो प्रकृति ने ही कम बुद्धि दी है, लेकिन अखिलेश जी ये जरूर बताइएगा कि जो सांड सपा में लाल टोपी लगाकर घूमते हैं उनको कैसे रोकेंगे. महिलाओं को ज़रूर बताएं. 


सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को किया था ऐलान
गौतललब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोट बैंक साधने के लिए चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया. अखिलेश यादव ने मंगलवार को उन्नाव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आगामी चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो साइकिल से एक्सीडेंट होने या सांड के हमले की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment