Latest News

Monday, December 13, 2021

जल निगम ठेकेदार संघर्ष समिति की हक की लड़ाई में आई तेजी

  षष्ठम निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम वाराणसी के वरूणापुल स्थित कार्यालय पर ठेकेदार संघर्ष समिति ने शनिवार को  अपने संघर्ष को जारी रखते हुए धरना दिया और अपनी मांगो को दुहराया साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर विचार नही किया तो यह संघर्ष और भी आक्रामक तरीके से जारी रहेगा. 




बैठक में समिति ने अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया जिसमें वाराणसी के सभी विधायक/मंत्रीगण को संबोधित ज्ञापन पूरे जनपद के जल जीवन मिशन के कार्य को 1लाट बनाकर बड़े-बड़े कंपनियों को पूरे प्रदेश में 0.02 प्रतिशत से 0.2 0% कम दर पर काम दिया गया है जबकि अगर स्थानीय ठेकेदारों को टेंडर डालने का मौका मिला होता तो पूर्व की तरह 10% से 12% तक दर कम होती है बड़े कंपनियों के कार्य आवंटन से पूरे प्रदेश के लगभग 40000 ठेकेदार एवं उनसे जुड़े लगभग 20 लाख श्रमिक फीटर प्लंबर आदि भी बेरोजगार हो गए हैं ठेकेदार बंधुओं ने ज्ञापन में पूर्व की भांति जल जीवन मिशन के कार्यों को ग्राम व ग्राम सभा स्तर पर अलग-अलग टेंडर कराया जाए बैठक में प्रमुख रूप से मयंक सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय यादव, पप्पू पांडे, महेंद्र पटेल, सुनील सिंह, सतीश जायसवाल, अरविंद पाठक, अजय सिंह, अनिल कुमार यादव, रामाश्रय पटेल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment