सुबह तडके ही पूर्व मंत्री एवं भावी सपा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह ने वाराणसी उत्तरी सीट के पांडेयपुर के आवास विकास कॉलोनी के अंतर्गत मूरकट्टा बाबा के उद्यान में एकाएक पहुँच गए और वहाँ पर लोगो से मुलाकात किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानने और उसके निवारण के ऊपर भी लोगो से बातचित किया. पूर्व मंत्री को अपने बिच पाकर वहा के लोग काफी खुश हुए और लोगो ने खुल कर अपनी समस्याएं पूर्व मंत्री के सामने रखा साथ ही साथ वहा के लोगो ने पूर्व मंत्री के साथ सामाजिक और राजनितिक विषयो पर भी खुलकर चर्चा किया. वही के स्थानीय निवासी गुप्ताजी ने अपने लोक लुभावाने चुटकुलों से लोगो का मनोरंजन भी किया. वहा के लोगो ने बताया कि पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह को वो मंत्री और नाम से नही बल्कि विकास पुरुष के नाम से संबोधित करते और जानते है| पांडेयपुर के लोगो को जब यह मालूम हुआ कि पूर्व मंत्री विरेन्द्र जी उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है तो लोगो ने उनके इस फैसले का स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी.
पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह को क्यों कहा जाता है विकास पुरुष
जब विरेन्द्र सिंह पहली बार चुनाव जीते और मंत्री बने
तो उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में बहुत ही काम किया जिसमे रोड निर्माण,
ट्यूबेल लगवाना, हैंडपंप लगवाना, कच्ची सड़को का डामरीकरण करवाया और बहुत सारे कामों
को निःस्वार्थ भाव से किया. आज भी जब इनके दरवाजे पर अपनी फरियाद लेकर जाता है वो
कभी खली हाथ नही आता है जब भी किसी को चाहे वो छोटी जात का हो या बड़ी जात जरुरत
होती थी तो ये सबसे आगे रहते है. आज जब की कोई पद पर नही है फिर भी मदद करने में और
लोगो के सुख दुःख में हमेशा तैयार रहते. इन्ही सब की वजह से जनता इनको विकास पुरुष
के नाम से जानती और मानती है|
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment