Latest News

Monday, November 29, 2021

पीएम नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा : 1400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के दौरान उनके हाथों लोकार्पण के लिए परियोजनाओं की सूची लगभग तैयार है। करीब 1400 करोड़ रुपये से बाबा काशी विश्वनाथ धाम सहित 19 परियोजनाएं आम जनता को समर्पित होंगी। इसमें खिड़किया घाट के पहले चरण में घाट निर्माण, सीएनजी स्टेशन आदि कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही बीएचयू परिसर के अंदर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चार भवन भी हैं।

 


सूत्रों के मुताबिक लोकार्पण की सूची में सबसे बड़ी परियोजना के तौर पर 900 करोड़ रुपये से बाबा काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही बेनियाबाग पार्किंग, खिड़किया घाट, रमना एसटीपी परिसर में स्टॉफ क्वार्टर, स्मार्ट सिटी से चार वार्ड और विकास प्राधिकरण के दो वार्डों का सुंदरीकरण, 720 कैमरे, नदेसर सहित दो तालाबों का सुंदरीकरण, बीएचयू परिसर में महामना कैंसर अस्पताल में क्वार्टर, आईयूसीटीयू भवन और दो हॉस्टल भी हैं।


 
पीएम सत्संग हाल का उद्घाटन कर सकते हैं

सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर परिक्षेत्र में निर्माणाधीन सत्संग हाल और संत रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसम्बर को कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। रविदास मंदिर ट्रस्टियों ने बताया कि विश्वनाथ धाम के साथ ही सत्संग हाल का पीएम के हाथों उद्घाटन संभावित है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment