Latest News

Wednesday, November 03, 2021

Composite Cylinder: सीएम योगी ने दिवाली से पहले ग्राहकों को दी बड़ी सौगात

CM Yogi Adityanath Inaugurated Composite Cylinder: दीपावली (Diwali) से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री योगी ने कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) लॉन्च किया है. मुख्यमंत्री ने इस कंपोजिट सिलेंडर को लेकर इंडियन ऑयल (Indian Oil) को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. ये सिलेंडर पारदर्शी है और आसानी से गैस के लेवल को पता किया जा सकता है. 




मुख्यमंत्री योगी ने किया शुभारंभ 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के कंपोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ किया है. सीएम ने इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. लखनऊ वासियों के लिए ये सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर का लाभ जल्द ही मिलने लगेगा.


मुख्यमंत्री योगी को भेंट किया सिलेंडर 


इस मौके पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलो का कंपोजिट गैस सिलेंडर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया. उन्होंने सीएम योगी को बताया कि फाइबर से बना होने के कारण ये करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है. पारदर्शी होने के कारण लोगों को अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment