Latest News

Saturday, November 27, 2021

मिर्ज़ापुर जिला कारागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण


 

मिर्ज़ापुर शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कारागार के बैरक, भोजनालय, जिला जेल परिसर का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जेल में बंद कैदियों के समस्याओ को सुना गया व सम्बन्धित को समस्याओ को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक बात प्रकाश नहीं आयी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत उचित दूरी तथा प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा व शहर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment