उत्तर प्रदेश में विजय यात्राएं निकाल रहे राजनीतिक दल चुनाव के बाद पराजय यात्राएं निकालने के लिए भी तैयार रहें। यह बात शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कही। वह हमीरपुर से लखनऊ जाते समय रात पौने आठ बजे करीब सर्किट हाउस पहुंचे। वह साढ़े आठ बजे करीब लखनऊ रवाना हो गए। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष जातीयता और सांप्रदायिकता के आधार पर जीत के लिए दिवास्वप्न देख रहा है।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष में कई दल यात्राएं
निकाल रहे हैं। इसमें विजय यात्राएं भी निकाली जा रही हैं। बीजेपी इस बार पिछले बार
से ज्यादा सीटें लेकर विधानसभा चुनाव में जीतेगी। इसलिए इन दलों को पराजय यात्रा
की भी तैयारी रखनी चाहिए। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहले कांग्रेस, फिर बसपा के साथ गठबंधन किया और दोनों
ही बार वे हारे। अब सपा छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव में फिर से हारने की तैयारी
कर रही है। सपा अब विकास की बात कर रही है, जबकि हमारा आधार ही राष्ट्रवाद और
विकासवाद है। बीजेपी ने पिछले साढ़े चार वर्ष में वे कार्य किए जिन्हें लेकर
विपक्ष मजाक उड़ाता था और कहता था कि ऐसा नहीं हो सकता।
डिप्टी सीएम दिनेश
शर्मा ने कहा कि विपक्ष चुनाव को नकारात्मक दृष्टि से प्रभावित कर रहा है। विपक्ष
रास्ता देखता है कि कोई दुर्घटना हो और वह आगे आकर राजनीति करे। विपक्ष कपोल
कल्पित योजनाओं को बता रहा है। वह अनर्गल आरोपों के आधार पर सत्ता में काबिज होने
का सपना देख रहा है, जनता को विपक्ष का यह नकारात्मक रवैया पसंद नहीं
है। इन लोगों ने अपनी जीत के लिए हैदराबाद और बंगाल से लोगों को आयात किया है। डिप्टी
सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सामान्यतौर पर सत्ता में आने के बाद लोगों में आकर्षण
कम होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में आने के बाद आकर्षण बढ़ा है।
विपक्ष के लिए परेशानी यह है कि उनके माफिया जेल में हैं। पिछले दिनों निकली एक
यात्रा में उन दबंगों के चेहरे भी दिखे जो पिछले साढ़े चार वर्ष से गायब थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment