सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही अखिलेश यादव की आंधी चलेगी और सभी लोग सपा के साथ होंगे। जनता, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही से उब चुकी है। इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है। ये बातें रमाशंकर राजभर ने शनिवार को पिंडरा विधानसभा के कठेरवा गांव में पूर्व सांसद तूफानी सरोज के आवास पर समाजवादी जन राजभर बियार चौपाल के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहीं।
रमाशंकर राजभर ने कहा कि पार्टी
के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 16 अगस्त से 21 अक्तूबर तक समाजवादी सपा जन राजभर बियार चौपाल जगह जगह लगा रही है।
इसका उद्देश्य यह है कि राजभर समाज के लोगों को एक छत के नीचे लाया जा सके और बीजेपी
के झूठ का पर्दाफाश हो। राजभरों को अपने हक अधिकार के लिए फिर ताकत दिखानी होगी।
एक सवाल के जवाब में रमाशंकर राजभर ने कहा कि जब 60
रुपये लीटर पेट्रोल था तो यही बीजेपी
के लोग बैलगाड़ी से संसद पहुंच कर आक्रोश जताते थे
और यूपीए सरकार के खिलाफ
प्रदर्शन करते थे। कोविड के खर्च के नाम पर डीजल पेट्रोल से खर्च निकाला जा रहा
है। जिससे आम जनता परेशान है। यहां तक की प्रदेश एक
मंत्री कहते हैं कि और पांच
फीसदी लोग ही डीजल पेट्रोल का प्रयोग करते हैं।
उन्हें पता नहीं, हर वर्ग इन पर निर्भर है।
बेरोजगारी का आलम यह है कि 31 लाख बच्चे बीटेक की डिग्री लेने के बाद भटक रहे हैं। उत्तर प्रदेश के
ठीकेदार से कमीशन उजागर न हो इसके लिए गुजरात के कंपनियों को सीधे ठिके दिए जा रहे
हैं। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग
कर रहे हैं तो उनपर गाड़ी में चढ़ा दी जा रही है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी
पार्टी किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी लेकिन छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर
सरकार बनाएगी। ओवैसी के मुद्दे पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुसलमान जान चुके हैं अब
उनकी यहां दाल नहीं गलेगी।
इस दौरान पूर्व सांसद तूफानी सरोज, गुड्डू राजभर, अक्षय राजभर, गुड्डू यादव , संजय यादव व सुरेश यादव समेत अनेक लोग रहे। इसके पूर्व सपाइयों ने राष्ट्रीय महासचिव का पिंडरा विधानसभा क्षेत्र प्रवेश
करने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment