Latest News

Saturday, October 23, 2021

खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरुस्कार एवं सम्मान दिया गया सपा सरकार में: हसन - www.purvanchalkhabar.co.in

बाँदा शहर के खाईंपार मुहल्ला निवासी हसन उद्दीन सिद्दीकी सपा के स्पोर्ट्स विंग के प्रदेश प्रभारी बनाये जाने के बाद पहली बार प्रदेश दौरे पर निकले हैं। सिद्दीकी प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच कर समाजवादी पार्टी के नेताओं और स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के साथ साथ आम जनता से मुलाकात कर समाजवादी नीतियों और स्पोर्ट्स विंग के विस्तार की चर्चा करेंगे। प्रदेश भ्रमण में निकलने से पहले शुक्रवार को खाईपार स्थित उनके आवास में सपाइयों ने उनको प्रदेश भ्रमण की शुभकामनाएं दीं । इस मौके पर हसन उद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि अपने दौरे में समाजवादी सरकार के दौरान खेल और खिलाड़ियों को दिए गए प्रोत्साहन एवं सम्मान की जानकारी देंगे। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में खिलाड़ियों को यशभारती सम्मान दिया था। जिसमें 11 लाख रूपए की धनराशि भी दी जाती थी। इतना ही नहीं उन्होंने ओलम्पिक, राष्ट्रीय तथा राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार तथा सम्मान दिए थे। उनको रोजगार से भी जोड़ा गया था। 2022 में सरकार बनने के बाद ये सारी सुविधाएं फिर दी जाएंगी। 




हसन उद्दीन सिद्दीकी ने वर्तमान बीजेपी की सरकार पर खिलाड़ियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार खिलाड़ियों खेल शिक्षकों का शोषण कर रही है खेल जगत से जुड़े लोग पकौड़ा तलने को मजबूर हैं । सिद्दीकी को उनके प्रदेश दौरे की शुभकामनाएं देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय करन यादव, ओम नारायण त्रिपाठी विदित, उर्मिला वर्मा, अर्चना पटेल, नीलम गुप्ता, साधना सिंह, आबदा बेगम, अबरार, उदय राज सिंह, दीपक गुप्ता, विवेक चंदेल, आदर्श गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, आमिर, मोहसिन, राज यादव, सहित दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे। हसन उद्दीन सिद्दीकी प्रेदश भ्रमण के पहले दिन शुक्रवार को बांदा से महोबा पहुंचे और वहाँ लोगों से मुलाकात की।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment