Latest News

Friday, October 22, 2021

पीएम की जनसभा के लिए कच्ची फसल काटने से नाराज हुए किसान, अधिकारियो के डर से लिया मुआबजा - www.purvanchalkhabar.co.in

जी हां जैसे की सभी लोग जानते है कि 25 अक्टूबर को पीएम मोदी की वाराणसी के गोसाईंगंज में जनसभा होने वाली है जिसमे पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी आने वाले है और साथ में कई मंत्री भी आएंगे और पीएम मोदी लाखों लोगो से मुखातिब भी होंगे और रिंग रोड फेज -2 का लोकार्पण भी करेंगे|




पीएम मोदी की जनसभा के लिए गोसाईगंज में करीब 120 किसानों की जमीन ली गई है जिसमे कुछ बड़े और कुछ छोटे किसान भी शामिल है जमीन का कुल क्षेत्रफल करीब 40 बीघे के आस-पास है लेकिन सरकार ने किसानों को जो मुआबजा दिया है उससे किसान खुश है या नाराज यह जानने की कोशिश किसी ने नही किया| किसानो को जो मुआबजा दिया गया है उसका अनुपात एक बीघे पर 10 कुंतल धान के हिसाब से दिया गया है| जबकि किसानों का कहना है कि यह मुआबजा कम है उनको करीब एक बीघे पर कम से कम 15 कुंतल धान के हिसाब से चाहिए|


हमारे संबाददाता को एक किसान ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जब हमारी फसल काटी गयी तो हमसे कुछ भी बात नही की गयी सीधे हमारी फसल को काट दिया गया उसके बाद अधिकारी सीधे हम सभी लोगो को बुलाकर चेक दिए और जिनका चेक नही आया था उनके बैंक का डिटेल लेकर मुआबजे का पैसे सीधा उनके खाते में भेज दिया गया कुछ किसानों ने इसका विरोध भी किया तो अधिकारियों ने उनको डाटा और मुआबजा लेकर जाने को कह दिया और उनको डरा धमका कर भेज दिया जिससे की किसान चुपचाप चले गए|


जिसका एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है| सुनिये ऑडियो क्लिप में किसान क्या बोल रहा है|

 


 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment