यूपी की योगी सरकार छात्रों व युवाओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट के जरिए अपनी विकास गाथा भी बताएगी। अगले महीने से फ्री मिलने वाले इन स्मार्ट फोन व टैबलेट से लाखों छात्र अपनी पढ़ाई तो कर सकेंगे और साथ ही उन्हें विकास से जुड़ी विभिन्न विभागों की योजनाएं बताई जाएंगी। साथ ही नवीनतम अपडेट के साथ समय पर नई जानकारी साझा की जाएगी। चुनावी मौसम में योगी सरकार की इस योजना को गेमचेंजर माना जा रहा है।
हाल में सीएम
योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ छात्र छात्राओं व अन्य वर्गों के लोगों को तकनीकी
सशक्तीकरण के तहत स्मार्ट फोन व टैबलेट देने का निर्णय लिया है। छात्र इससे अपनी
पढ़ाई आनलाइन कर सकेंगे। अब योगी सरकार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी इन गजेट पर
उपलब्ध कराने का जिम्मा सूचना विभाग को सौंपा है। औद्योगिक विकास विभाग ने सूचना
विभाग से कहा है कि टैबलेट मोबाइल फोन के जरिए यूपी सरकार की विभिन्न योजनाओं की
जानकारी छात्र छात्राओं को हो सके इसलिए विभिन्न विभागों की योजनाओं का कंटेंट
टैबलेट में उपलब्ध करवाया जाए। सरकार की योजना निकट भविष्य में पुरुष हेल्थ वर्कर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रशिक्षणार्थियों को भी
शामिल किया जाएगा।
यूपी
के मंत्री, विधायकों की निगरानी में होगा
वितरण
टैबलेट स्मार्टफोन वितरण का काम
मंत्री व विधायक व जनप्रतिनिधियों की देखरेख में होगा। इसके लिए जिलों में समारोह
कर लाभार्थियों को बुलाकर उन्हें यह उपकरण वितरित किए जाएंगे। यूपी सरकार ने इन
टैबलेट स्मार्टफोन के वारंटी समय में खराब होने पर उसे ठीक कराने का भी इंतजाम
किया है। योजना को लागू करने का जिम्मा यूपीडेस्को को दिया गया है। हर जिले में
डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनेगी। वह किस क्रम वितरण होना है उसका काम
देखेगी। सभी पात्रों को एक साथ वितरित किया जाएगा। समय समय पर आने वाली व्यवहारिक
मुश्किलों का निराकरण करने के लिए किसी बदलाव के लिए सीएम अधिकृत होंगे
इस आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment