Latest News

Sunday, October 31, 2021

मायावती का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- नहीं बढ़ेगा जनाधार बरसाती मेढकों से

यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने के साथ सलाह भी दे रहे हैं। इसी बीच में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को सपा में शामिल होने वाले निलंबित विधायकों को बरसाती मेढक बताया।




बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने रविवार को दो ट्वीट में सलाह देने के साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगाह भी किया। बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी के विधानसभा आम चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है। मायावती ने कहा कि इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढऩे वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखेंगे।


बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती ने कहा कि केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे। मायावती ने कहा कि सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है व इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पडऩे वाला है। परिवर्तन अटल है।


बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इशारों में पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि दलबदलू लोगों को शामिल कर लेने से पार्टी का जनाधार नहीं बढऩे वाला है। बहुजन समाज पार्टी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों ने सपा का दामन थामा है। अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी छह विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment